अल कायदा का सरगना अल जवाहिरी पर हुए हमले की पहली तस्वीर सामने आई है. इसे अमेरिका की तरफ से जारी किया गया है. इन तस्वीरों में काबुल पर हुए हमले में एक मकान पर धुआं उठता दिख रहा है. अमेरिका ने दावा किया है कि उसने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को एक ड्रोन हमले में मार गिराया है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक जवाहिरी को काबुल में सीआईए ने ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया. अमेरिकी सूत्रों के मुताबिक रविवार की सुबह काबुल के एक घर पर ड्रोन से हमला किया गया. देखें ये पूरा वीडियो.
The first picture of the attack on Al Qaeda leader Al Zawahiri has surfaced. It has been issued by America. In these pictures, smoke is seen rising from a house in Kabul. According to US officials, Zawahiri was killed in a drone strike by the CIA. Watch this video.