नाटो देश पोलैंड की सीमा के करीब हमला करके पुतिन ने अपने इरादे जता दिए हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि पुतिन को कौन रोकेगा? इस सवाल पर सबसे पहले नजरें अमेरिका पर टिक जाती हैं जिसके पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है, आधुनिक और खतरनाक हथियार हैं. वो सबकुछ है जो उसे दुनिया की सुपर पावर बनाता है. वैसे भी दूसरे विश्व युद्ध के खात्मे की वजह अमेरिका ही था जिसने जापान पर एटम बम बरसाकर दुनिया पर अपनी बादशाहत कायम कर ली. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से बाइडेन अमेरिका में कटघरे में हैं. उनकी सरकार का सुस्त रवैया और इरादों पर उनके ही लोग सवाल उठा रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Putin has expressed his intentions by attacking near the border of NATO country Poland. Now, the question arises, who will stop Putin? America seems to be the first option. The US has everything that makes it a superpower. But after what happened in Afghanistan, there is very little hope. Watch this report.