अमेरिका भले ही दुनिया की महाशक्ति हो, फिर भी उसे यकीन नहीं है कि वो ताइवान को चीन के हमले से बचा पाएगा. ये चौंकाने वाला खुलासा एक अमेरिकी रिपोर्ट में किया गया है. पिछले महीने 8 मार्च को CSR रिपोर्ट में कहा गया ताइवान को बचाना अमेरिका के लिए मुश्किल होगा. इसकी सबसे बड़ी वजह चीन की एंटी शिप बैलेस्टिक मिसाइल है, जो समंदर में किसी भी टारगेट को चुटकियों में ध्वस्त कर देगी. US कांग्रेश्नल रिसर्च सर्विस ने ताइवान पर अमेरिका को चेताया है. ताइवान पर कब्जा करने की तैयारी चीन सालों से कर रहा है. उसे पता है कि ताइवान को बचाने अमेरिका भी आ सकता है.
China has been preparing to capture Taiwan for years. He knows that America can also come to save Taiwan. Therefore, it has also deployed a weapon against Taiwan to deal with the American attack. But what will be the effect on China to clash with Superpower America?