अबु बकर अल बगदादी दुनिया का सबसे क्रूर आतंकवादी है. ऐसा आतंकवादी जिसके आतंक ने पूरी दुनिया को दहलाया है, लेकिन उसी बगदादी की मौत का काउंट-डाउन शुरू हो चुका है. बगदादी की मौत के परवाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हस्ताक्षर कर दिया है. अमेरिका ने ऐलान कर दिया है कि 30 दिन के भीतर वो बगदादी और उसकी सल्तनत को जड़ से खत्म कर देंगा.
आईएसआईएस के खलीफा अबु बकर अल बगदादी की जिंदगी खत्म होने का काउंट-डाउन शुरू हो चुका है. पूरी दुनिया में दहशत फैलाने वाले बगदादी को खत्म कर देने का फुलप्रूफ प्लान अमेरिका के नए नवेले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया है. ट्रंप ने बगदादी को खत्म करने के लिए अमेरिका की नेशनल सिक्यूरिटी टीम को आदेश दे दिया है.
american president donald trump full proof plan to kill abu bakar al bagdadi