Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका में आपातकाल के बीच आज भी बवाल के आसार हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे मालदीव से सिंगापुर रवाना हो गए हैं. कल से उनके सिंगापुर जाने पर सस्पेंस बना हुआ था. इस बीच खबर है कि कोलंबो में 12 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस बीच श्रीलंका में प्रधानमंत्री हाउस में भी प्रदर्शनकारियों का कब्ज़ा हो चुका है. वायुसेना के विमान लगातार गश्ती उड़ान भर रहे हैं. इस बीच राष्ट्रपति गोटाबाया मालदीव छोड़ने की तैयारी में हैं. देखें ये वीडियो.
Sri Lanka Economic Crisis: The Sri Lankan economic crisis is escalating by the minute with President Gotabaya Rajapaksa refusing to step down. Watch this video to know more.