Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध में कई लोगों की मौत हुई है. इनमें कुछ पत्रकार भी शामिल थे. इस बीच मार्च में कीव क्षेत्र में पत्रकारिता करते हुए अचानक गायब हुए जर्नलिस्ट मैक्स लेविन की भी मौत हो गयी है. बता दें कि मैक्स 13 मार्च से ही लापता थे जिसके बाद से इन्हें ढूंढने के लिए जांच जारी थी. बता दें कि इस पत्रकार का शव कीव के बाहरी इलाके से मिला है. इससे पहले भी चार पत्रकारों को रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान अपनी जान गंवानी पड़ी थी. देखें वीडियो.
More than 4.1 million Ukrainians fled and many killed in Russia-Ukraine War. Meanwhile photographer journalist Max Levin also killed in this war. Watch this video to know more.