अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान को अरब देशों ने खारिज कर दिया है. अरब लीग के महासचिव ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया. फिलिस्तीनी मसले के हल के लिए अलग देश की स्थापना का समर्थन किया गया. इधर, यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की से अलग-अलग बातचीत की. दोनों नेताओं ने शांति की इच्छा जताई. ट्रंप ने यूक्रेन को नाटो में शामिल होने और रूस द्वारा कब्जाए गए क्षेत्रों को वापस पाने के लक्ष्य छोड़ने की सलाह दी.