अमेरिका में लोग टेस्ला की गाड़ियों को जला रहे हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं. यह विरोध एलन मस्क की नई नीति के कारण है, जिससे सरकारी नौकरियां खत्म हो रही हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे घरेलू आतंकवाद करार दिया है. FBI ने एंटी टेस्ला डोमेस्टिक टेररिज्म टास्क फोर्स बनाई है. टेस्ला के मालिकों को धमकियां मिल रही हैं.