अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच विवाद बढ़ गया है. झगड़े का इलाका नागोर्नो काराबाख है. वहां से आई तस्वीरें बता रही हैं कि तनाव कितना बढ़ गया है. कल अजबरबैजान ने अचानक हमला बोल दिया. हमले में इलाके में तैनात 2 जवान मारे गए और 19 जख्मी हो गए. यहां रूसी शांति सेना के साथ आर्मेनिया के भी सैनिक तैनात हैं. इस मिलिट्री ऑपरेशन में अजरबैजान ने नार्गोनो कराबाख के कई इलाकों पर भी कब्जा कर लिया. अजरबैजान की सेना ने अपने मिलिट्री ऑपरेशन को लेकर बयान जारी किया है. कहा है कि अजरबैजान ने अपने सैनिक अनार काजिमोव की हत्या का बदला लिया है. अजरबैजान के मुताबिक आर्मेनियाई मिलिशिया के लोग उसकी सीमा में आतंकी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
The dispute between Azerbaijan and Armenia has escalated. Azerbaijan has bombed Nagorno Karabakh areas. Two soldiers were killed and 19 were injured in the attack. In this military operation, Azerbaijan also captured many areas of Nagorno Karabakh. Watch this video.