वैसे तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपना प्लान बहुत ही सीक्रेट रखते हैं लेकिन उनके ही साथी और समर्थक बेलारूस के राष्ट्रपति ने गलती से पुतिन का प्लान लीक कर दिया. बेलारूस खुलकर रूस के समर्थन में आ चुका है. अंदेशा जताया जा रहा था कि रूस बेलारूस में ही परमाणु हथियार तैनात कर सकता है. बेलारूस के तानाशाह एलेक्जेंडर लुकाशेंको का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो गलती से यूक्रेन के लिए पुतिन का एक्शन प्लान बता बैठे. लुकाशेंको के मुताबिक खारकीव और कीव के बाद यूक्रेन के दूसरे शहर माल्दोवा में रूसी हमला शुरू किया जायेगा. वीडियो में लुकाशेंको बैटल मैप पर रूसी हमलों की जानकारी दे रहे हैं. देखें वीडियो.