एक कबूतर की कीमत आखिर क्या हो सकती है. 50 रुपये, 100 रुपये, चलिए हजार रूपये. कबूतरों के लिए इससे ज्यादा की कीमत की बात शायद ही कोई करे. लेकिन सोशल मीडिया पर जो लकी कबूतर वायरल हो रहा है. उसकी कीमत है करीब 14 करोड़ रुपये. सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर छाई है इस 14 करोड़ रुपये के कबूतर की चर्चा.