पंजाब चुनाव में बंपर जीत के बाद भगवंत मान और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने माथा टेका और जीत का शुक्रिया अदा किया. पंजाब में सीएम पद का उम्मीदवार रहे भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे. भगवंत मान ने ऐलान किया था कि वो राजभवन में शपथ ग्रहण ना कर शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में शपथ ग्रहण करेंगे. आपको बता दें कि 10 मार्च को आए नतीजों में आम आदमी पार्टी को पंजाब में 92 सीटों की बहूमत से जीत मिली है. आजतक संवाददाता ने बात की विधायक अमनदीप कौर से, देखें वीडियो...
Punjab Amritsar MLA Amandeep Kaur Arora told Aaj Tak that the Aam Aadmi Party is glad to its voter of Punjab and they already started working on their issues. Bhagwant Mann and Arvind Kejriwal visited Golden Temple to pay gratitude towards the win.