भारत ने चक्रवाती तूफान से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है. ये तूफान पाकिस्तान के कराची में भी तबाही मचा सकता है. दावा किया जा रहा है कि कराची के पास मैंग्रोव का सफाया किए जाने से समंदर को रोक पाना बेहद मुश्किल हो गया है. अगर ये तूफान ताकतवर रहा तो कराची को बचाना मुश्किल हो जाएगा.