कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के संकट काल में भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिन में दो आतंकी हमले हो चुके हैं. पहले दिन सुरक्षा बलों के पांच और दूसरे दिन तीन जवान शहीद हो चुके हैं. देर रात तक एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हो रही है. आजतक के दंगल कार्यक्रम में आज इस मुद्दे पर खास चर्चा हुई. चर्चा में पाकिस्तान की ओर से भी कई पैनलिस्ट शामिल हुए जिनमें पाकिस्तानी पत्रकार मोना आलम भी मौजूद थीं. चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकी मुल्क है और पीओके हमारा है. देखें वीडियो.