ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने पद संभालने के मात्र 45 दिनों के बाद इस्तीफा दे दिया. सरकार से एक वरिष्ठ मंत्री के इस्तीफे और संसद के निचले सदन में सदस्यों द्वारा जमकर आलोचना के बाद गुरुवार को ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद लिज ट्रस ने भी अपनी तरफ से प्रतिक्रिया दे दी है. देखें वीडियो.
Britain's Prime Minister Liz Truss on Thursday announced she was resigning from the post, making her the shortest-serving PM in UK history. Truss resigned just 45 days after assuming office. Watch she said after resignation.