न्यूयॉर्क के Brooklyn सबवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह को कई लोगों पर गोली चलाई गई. इस फायरिंग में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हमलावर ने पहले स्टेशन पर धुआं फैलाया, फिर धमाका हुआ और उसके बाद गोलीबारी की. हमलावर गैस मास्क पहनकर हमला करने पहुंचा था. ब्रुकलिन स्टेशन पर हमले के बाद अफरातफरी का माहौल है. गोलीबारी से बचने के लिए लोग एक मेट्रो से दूसरी मेट्रो में कूद पड़े. हमले में 13 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से पांच लोगों को गोली लगी है. हमलावर अभी गिरफ्त से बाहर है. देखें हमले के बाद क्या था मेट्रो स्टेशन का हाल.
At least 13 people have been injured in a shootout at a subway station in Brooklyn, New York. Horrifying visuals from the scene show people rushing from one metro to other. Watch the video for more information.