रूसी बर्बरता के गवाह बने बुचा शहर से आज भी लाशों के निकलने का सिलसिला जारी है. अब तक 400 से ज्यादा शव मिल चुके है. हर तरफ तबाही के निशान दिख रहे हैं. रूसी सेना ने यहां जबरदस्त नरसंहार किया. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने खुद बूचा जाकर वहां की बर्बादी देखी. हर तरफ जली हुई सैनिक गाड़ियां और टैंक दिखे. रूसी फौज के जाने के बाद रविवार से ही बूचा की दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं. रूसी फौज ने लोगों को बेसमेंट से निकालकर पीछे हाथ बाधंकर गोली मारी. एक चर्च के पास सामूहिक कब्र खोदी गई जिसकी मिट्री खून से सन गई थी. बूचा नरसंहार पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की अंदर तक हिल गए है. उन्होंने बूचा शहर का दौरा करने के बाद रूस पर इल्जाम लगाए और मार्मिक अपील की.
More than 400 people have been killed brutally in Bucha, Ukraine. Signs of destruction are visible everywhere. Ukrainian President Zelenskyy reached Bucha to take stock of the situation. Burnt military vehicles and tanks were seen everywhere. A mass grave has been dug near a church. Watch this report.