कनाडा के अलबर्गा में आग के बवंडर ने दमकल कर्मियों को भागने पर मजबूर कर दिया. 14 अप्रैल को दमकल कर्मी अलबर्गा के बिग लेक में लगी आग को बुझाने पहुंचे थे लेकिन अचानक आग ने बवंडर का रूप ले लिया. इसमें कुछ दमकल कर्मियों को चोटें भी आईं.