11 दिनों के भीषण संग्राम के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्ध-विराम हो गया है. इस युद्धविराम में मिस्र ने अहम भूमिका निभाई है. स्थानीय समय रात के 2 बजे जैसे ही युद्धविराम लागू हुआ, गाजा की गलियों में खुशी की लहर दौड़ गई. लोग सड़कों पर निकल आए या अपनी बालकनी से खुशी का इजहार किया. देखें पूरी रिपोर्ट.
After 11 days of the fierce clash, there has been a ceasefire between Israel and Hamas. Egypt has played an important role in this ceasefire. As soon as the ceasefire was imposed at 2 pm local time, a wave of happiness was seen on the streets of Gaza. People came out on the streets or expressed joy from their balconies.