यूक्रेन पर रूसी हमले का आज 28 वां दिन है. इस जंग की आज एक नई तस्वीर सामने आई है. कीव के पास चेचेन लड़ाके अंधाधुंध गोले बरसाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो चेचेन लड़ाकों के शेख मंसूर दस्ते का है. चेचेन लड़ाके दुनिया के सबसे खूंखार लड़ाकों में शुमार होते हैं. स्वभाव से वो बेहद बर्बर माने जाते हैं. यूक्रेन के खिलाफ जंग में चेचेन लड़ाकों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है, लेकिन अभी भी यूक्रेन में खासी तादाद में चेचेन लड़ाके मौजूद हैं. इस वीडियो में ना रूसी सैनिक नजर आ रहे हैं और ना यूक्रेनी फौज के जवान. इस वीडियो में फौजी पोशाक में ताबड़तोड़ हमला करते जो लोग नजर आ रहे हैं वो चेचेन लड़ाके हैं. कहा जाता है कि शेख मंसूर दस्ते के चेचेन लड़ाके रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन का साथ दे रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Chechen leader has now joined Russia in its fight against Ukraine. Interestingly, a section of Chechens is also fighting the war alongside Ukraine. Watch the video to understand this divide.