बरसों से जिस नकली सूरज की बात को लेकर चीन का माखौल बनाया जा रहा था, उसे चीन ने आखिरकार सच कर दिखाया है. चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक चीन ने कृत्रिम सूरज तैयार कर लिया है. चीन का ये नकली सूरज असली सूरज से 10 गुना ज्यादा शक्तिशाली है. यानी ये नकली सूरज जो कि वास्तव में न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर है, उसमें असली सूरज से 10 गुना ज्यादा रोशनी, गर्मी और ऊर्जा पैदा होगी. देखिए खास कार्यक्रम.