China में अब क्यों आ रही है कोविड की लहर और कैसे चीन ने करीब 3 साल तक कोविड पर काबू रखा लेकिन अब ऐसा क्या हुआ कि अस्पताल और स्वास्थय सेवाएं संघर्ष कर रही हैं और लगभग तीन साल के लॉकडाउन और बड़े पैमाने पर परीक्षण को हटाने के चीनी सरकार के अचानक लिए गए फैसले ने चीन को वाइरस के प्रकोप के सामने लाचार कर दिया है.