चीन की Communist Party के 70 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब चीन की सरकार लोगों के विद्रोह से डर कर उनके सामने झुकने के लिए तैयार हो गई है. उसने कोविड की पाबंदियों में लोगों को कुछ छूट देने का फैसला किया है. दशकों तक चुप रहने वाले चीन के करोड़ों लोगों ने सिर्फ 6 दिनों में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को उनके सामने झुकने के लिए मजबूर कर दिया. देखें ये वीडियो.
For the first time in the 70-year history of the Communist Party of China, the Chinese government has become ready to bow down to the people fearing their rebellion. It has decided to give some relaxation to the people in Covid restrictions. Watch this video for more.