चीन के गोलमाल की फेहरिश्त काफी लंबी है. हॉलीवुड की फिल्मों की तरह चीन अब सुपर सैनिक बनाने की कोशिशों में जुटा है. उसने कई सैनिकों पर परीक्षण भी किये हैं. चीन सैनिकों के शरीर में जेनेटिक बदलाव कर उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. चीन की ये साजिश मानव जाति के लिए कितनी भयानक है. चीन के खून में ही धोखा है. गलवान घाटी में सुनियोजित साजिश के साथ उसके सैनिकों ने भारतीय जवानों पर हमला किया था. ताजा खबर ये है कि अमेरिकी संसद की एक रिपोर्ट ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है.इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि गलवान घाटी की साजिश खुद चीन सरकार ने रची थी. देखिए खास वीडियो.