जब से रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया है, उसके बाद से ही इस बात की आशंका जताई जा रही है कि चीन भी ताइवान पर हमला कर सकता है. ताइवान में चीन के हमले की दहशत बनी हुई है. क्या ताइवान में भी यूक्रेन जैसे हालात होने जा रहे हैं. आखिर क्यों चीन ताइवान जैसे छोटे देश की आज़ादी का दुश्मन बना हुआ है. रूस और चीन की बढ़ती नज़दीकियां क्या आने वाले खतरे की और इशारा कर रही है. चीन की विस्तारवादी नीति से पूरी दुनिया वाकिफ है इसलिए इस तरह की अटकलें लगायी जा रही है. देखे ये वीडियो.
Since the Russian forces have invaded Ukraine there are several speculations about China intervening in Taiwan. Will Taiwan would have to face a crisis the same as Ukraine. Why China is keen on capturing a small nation like Taiwan. Watch this video and find out 5 reasons why China might attack Taiwan.