चीन अब तक दुनिया का इकलौता ऐसा देश था, जो इस वायरस के ख़िलाफ़ जीरो कोविड पॉलिसी की ज़िद पर अड़ा हुआ था. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का मानना था कि वो कोविड को अपनी इस सख्त नीति से खत्म कर सकते हैं. लेकिन तीन वर्षों के बाद अब शी जिनपिंग ने अपनी रणनीति पूरी तरह बदल दी है.
Xi Jinping has changes his strategy against coronavirus amit covid cases rising in China. Now there is no quarantine rules for foreigners. Also, china has opened its border too. Watch this analysis.