China-India Clash and Business Import and Export: भारत-चीन के बीच बढ़े सीमा तनाव के बाद भारत में चाइनीस प्रोडक्ट्स का बॉयकॉट होना शुरू हो गया. आत्मनिर्भर भारत जैसी स्कीम के बाद उम्मीद तो ये थी की चीन के साथ व्यापार में कमी आएगी और चाइनीस प्रोडक्ट्स का उपयोग पर अब बैन लग जाएगा, लेकिन चीन के साथ भारत का व्यापार 46 फीसदी तक बढ़ गया है. इस वीडियो में बात चीन के साथ तनाव बढ़ने के साथ ही बिजनेस बढ़ने की है. क्या भारत चीन से बिजनेस करने के लिए मजबूर है? जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.