चीन में कोरोना के नाम पर होने वाला अत्याचार लौट आया है. कोरोना के नाम पर जनता से जुल्म करने वाले जिनपिंग की असलियत दुनिया एक बार फिर देख रही है. चीन के सबसे बड़े शहर में लोगों को जानवरों की तरह मारा जा रहा है, महिलाओं को भी बख्शा नहीं जा रहा. कथित तौर पर शंघाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोरोना कंट्रोल के नाम पर पहले एक बुजुर्ग को धक्का देकर गिराया जाता है. फिर एक महिला को जमीन पर गिराकर उसके पेट में लात मारी जाती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
China is currently suffering the worst COVID-19 outbreak. As the Xi Jinping administration continues its zero COVID policy, videos of people being subjected to violence in China have surfaced on social media. Watch the video for more information.