चीन इस वक्त कोरोना विस्फोट से जूझ रहा है. साथ ही यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर पाबंदी भी खत्म हो गई है. इससे चीन के लोगों ने दुनिया की यात्रा शुरू कर दी है. जिससे अन्य देशों में तेजी से कोरोना फैल रहा है. हाल ही में चीन से इटली गई दो फ्लाइट्स में कुल 120 में से 62 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए. देखें पूरा वीडियो.
China is facing a severe covid outbreak at the moment. In the meantime, the Chinese government has lifted the ban on international flights and people from China have started travelling around the world. Their travel has created a threat to expose people to coronavirus. Recently, 62 out of 120 passengers were found covid positive on flights from China to Italy.