जिस अमेरिका में कोरोना से धड़ाध़ड़ लाशें गिर रही हैं. जिस अमेरिका ने कोरोना से अपने 75 हजार लोगों को खो दिया है. जिस अमेरिका ने करोनो संकट को 9/11 से भी बड़ा करार दिया है. उस अमेरिका पर चीन ने तान दी है बयानों की तोपें. अमेरिका और चीन के बीच अब कुछ बड़ा होने वाला है. चीन अचानक ही अमेरिका पर आक्रामक हो उठा है. आप जानते हैं वुहान लैब पर उंगली उठा-उठा कर चीन को रोज चोट पहुंचाता रहा है अमेरिका. एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरा जब अमेरिका के राष्ट्रपति और सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ने चीन के खिलाफ मोर्चेबंदी में ढील दी हो. इस दौरान चीन अपने को घरेलू मोर्चे पर मुस्तैद कर रहा था, कंपनियां खोल रहा था, समान्य जनजीवन की बहाली पर काम कर रहा था. जैसे ही वहां जिंदगी पटरी पर आई उसने अमेरिका को घेर लिया. और पूछा है सीधा सवाल- सबूत कहां हैं दिखाओ. देखें ये खास रिपोर्ट.