तुर्की और उत्तरी सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. भूकंप की वजह से शहर दर शहर की दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस दौरान मलबे से कोई जिंदगी सलामत बाहर आती है तो राहतकर्मियों के चेहरे चमक उठते हैं. तुर्की प्रशासन के मुताबिक 12000 से ज्यादा लोग लगातार राहत कार्य में जुटे हैं.
The death toll from the massive earthquake in Turkey and Syria has crossed 8000. Due to the earthquake, painful pictures are surfacing. According to the administration, more than 12,000 people are engaged in relief work.