डेनमार्क देश समुद्र में करोड़ों टन मिट्टी डालकर नई शहर बसाने जा रहा है. डेनमार्क की संसद ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्टका खर्च लगभग 20 अरब क्रोनर (3.3 अरब डॉलर) आएगा. यहां 35 हजार लोगों को रहने के लिए घर मिल सकेंगे, एक स्मार्ट सीटी की तर्ज पर यहां सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. देखें वीडियो.