बिहार में जन्मे कुमार स्कॉटलैंड के ग्लासग्लो साउथ निर्वाचन क्षेत्र से ब्रिटेन में संसदीय चुनावों चुनाव लड़ रहे हैं. वे अल्बा पार्टी से उम्मीदवार हैं. उनके प्रमुख चुनावी वादों में स्कॉटलैंड की आज़ादी की मांग करना भी शामिल है्. देखें ये खास बातचीत