Russia-Ukraine War: बूचा के हाल पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बेहद दुखी है. उन्होंने कहा कि लाशों की तस्वीरों रूसी सैनिकों के घर वालों को देखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आखिरी बूचा ने रूस का क्या बिगाड़ा. बता दें कि बूचा और आसपास के इलाकों से अब तक 410 शव बरामद हो चुके है. लेकिन अभी कितने शव जमीन में दबे पड़े हैं, उसका फिलहाल कोई अंदाजा नहीं है. इरपिन से बूचा तक बस तबाही ही तबाही नजर आ रही है. इस बीच बूचा में में बर्बरता के पीछे चेचेन लड़ाकों का हाथ बताया जा रहा है देखें क्या है डिफेंस एक्सपर्ट का दावा.
Russia-Ukraine War: According to Experts, Chechen fighters attacked Bucha in Ukraine and made such big destruction and damage to this key city. Watch this video to know more.