अमेरिका के लिए आज का दिन बेहद अहम है. जो बाइडन आज 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. उनके साथ भारतीय मूल की कमला हैरिस भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. जो बाइडन शपथ ग्रहण समारोह के लिए कुछ देर पहले वॉशिंगटन डीसी भी पहुंच चुके हैं. इसके अलावा करीब 25 हजार नेशनल गार्ड भी अमेरिकी राजधानी पहुंच गए हैं. 6 जनवरी की हिंसा के बाद वॉशिंगटन डीसी में कड़ी सुरक्षा है. इमरजेंसी लागू कर दी गई और संसद को जाने वाले सभी रास्ते बंद हैं. डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है. अपने फेयरवेल भाषण के तौर पर ट्रंप ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें शांति और एकता की अपील की गई है. वहीं, ट्रंप आज बाइडन के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
US President Donald Trump has released a farewell video, touting what he described as the success of his “America First” platform and telling his supporters that “the movement we started is only just beginning”. Trump, who will leave office on Wednesday but will not attend the inauguration of President-elect Joe Biden. Watch the video for more information.