भव्य समारोह में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी हो गई है. चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने ट्रंप को अमेरिका की किस्मत संवारने की शपथ दिलाई. ट्रंप ने उसी बाइबल पर हाथ रखकर शपथ ली, जिसपर हाथ रखकर 156 साल पहले अमेरिका के सबसे महान राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने शपथ ली थी.
अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए ट्रंप ने अब तक की सबसे अमीर कैबिनेट भी बना ली है. ट्रंप ने वाणिज्य मंत्री के लिए जानेमाने निवेशक विलबर रॉस को चुना है. जिनकी संपत्ति करीब 17000 करोड़ रुपये है. जबकि शिक्षा मंत्री बेट्सी डेवोस को बना रहे हैं, जो ट्रंप सरकार की सबसे अमीर मंत्री होंगी.