चीन की लालची नजर केवल दूसरों की जमीन पर ही नहीं है बल्कि दूसरों के गधों पर भी है. अगर चीन का वश चले तो वह पूरी दुनिया के गधों को अपने यहां उठा ले जाए. चीन में हर साल 48 लाख गधों की हत्या कर दी जाती है, वह भी ऐसी दवा बनाने के लिए जिसका कोई वैज्ञानिक आधार ही नहीं है. चीन की इस क्रूरता की वजह से पूरी दुनिया में गधों का अस्तित्व खतरे में है. आखिर गधों पर क्या कर रहा है चीन ऐसा प्रयोग, देखें वीडियो.