पाकिस्तान में एक तरफ बदहाली है. दूसरी ओर कोई कर्ज तक नहीं दे रहा. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड सुनने को तैयार नहीं है. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और अब नया संकट खाने-पीने का है जो बढ़ता ही जा रहा है. पहले पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़े थे. अब पता चला है कि पाकिस्तान में खाने के तेल और घी खत्म हो रहे हैं.
Pakistan is on the verge of bankruptcy and no one is even giving loans. The International Monetary Fund is not ready to listen. Unemployment is increasing and now the crisis of food and drink is increasing day by day.