Russia-Ukraine War: रूस इस समय दो मोर्चों की लड़ाई लड़ रहा है. पहला यूक्रेन में हथियारों के साथ औऱ दूसरा नाटो देशो से एनर्जी सप्लाई रोकने वाली कूटनीति के साथ. आज रूस ने नाटो के दो देशों, पोलैंड और बुलगारिया की गैस सप्लाई रोक दी है. ऐसा यूक्रेन युद्ध के दौर में पहली बार हुआ है जब रूस ने किसी देश की गैस सप्लाई काट दी हो. इससे पहले अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस पर एनर्जी सप्लाई को लेकर कई तरह के बैन लगाए थे लेकिन पहली बार रूस ने नाटो की सप्लाई चेन तोड़कर उसी की भाषा में जवाब दिया है. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine War: Russia has stopped gas supplies for two NATO countries, Poland and Bulgaria. This is the first time when Russia has stopped gas supply for some country. Watch this video to know more.