मैक्सिको के सान पबीटो इलाके में पटाखा बाजार में लगी भीषण आग से 27 लोगों की मौत हो गई. आग इतनी भयावह थी कि कई किलो मीटर की दूरी से आग की लपटों को देखा जा सकता था. स्थीनय खबरों के मुताबिक लोग नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में पटाखे खरीदने आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. हादसे के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी. हादसे में 70 लोग घायल हुए हैं जिनका आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.