कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावें किये जा रहे हैं जैसे कि चीन ने कोर्ट से कोरोना वायरस के 20,000 मरीजों को मारने की अनुमति मांगी है. सोशल मीडिया पर यह भी प्रसारित हो रहा है कि चीन में पहले ही कोरोना वायरस पीड़ित 25 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और चीन इस सच्चाई को छिपा रहा है. बता दें कि चीन में पैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. इस वायरस की चपेट में चीन ही नहीं बल्कि विस्व के कई देशों के नागरिक आ चुके है. वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि चीन सरकार ने कोर्ट में अपील दायर कर बीस हजार लोगों को मारने की अनुमति मांगी है. जानिए क्या है सच्चाई?