पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ FBI की छापेमारी चल रही है. ये रेड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास मार-ए-लागो पर हुई है. जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में FBI अधिकारी इस छापेमारी में शामिल हैं. ट्रंप पर राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद प्रेसिडेंट हाउस से कई अहम दस्तावेज साथ ले जाने का आरोप है. FBI की छापेमारी को लेकर खुद ट्रंप ने भी बयान जारी किया है और कार्रवाई को गलत बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि FBI ने उनकी तिजोरी को भी तोड़ा है. जानकारी के मुताबिक ट्रंप छापेमारी के वक्त अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. इस छापे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ट्रंप समर्थक उनके आवास के बाहर पहुंच गए. देखें पूरी खबर.
FBI raids are going on against former US President Donald Trump. FBI has raided Mar-a-Lago, the Florida residence of Trump. Trump is accused of taking important documents from the President's House after leaving the presidency. Trump has issued a statement regarding the FBI raid. Watch the full news.