फिनलैंड बना NATO का सदस्य, अब रूस के लिए क्या हैं विकल्प? दरअसल रूस के साथ फिनलैंड की सीमा करीब 1340 किलोमीटर की है. इस तरह नाटो देश अब रूस की सीमा तक आ पहुंचे हैं. अब सवाल ये है कि नाटो देशों से लगने वाली रूस की सीमा कैसे दोगुनी हो चुकी है. बता दें कि रूस की कुल जमीनी सीमा 20 हजार किमी से भी लंबी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Finland became a member of NATO, now what are the options for Russia? Watch this video to know that Why Putin is upset when Finland Joined Nato?