फिनलैंड आधिकारिक रूप से NATO में शामिल हो गया है. फिनलैंड की 1300 किलोमीटर की सीमा रूस से लगती है. ऐसे में रूस का परेशान होना लाजिमी है. फिनलैंड के NATO में शामिल होने के साथ ही इसके कुल सदस्य देशों की संख्या 31 हो गई है.