इराक की राजधानी बगदाद के एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अस्पताल के कोरोना वार्ड में यह आग लगी है जहां वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था. हादसे में दर्जनों लोगों के घायल होने की भी खबर है. दक्षिणी बगदाद के अल हुसैन टीचिंग हॉस्पिटल में यह हादसा हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर लोगों की मौत आग में बुरी तरह झुलसने की वजह से हुई है, साथ ही जख्मी लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. कुछ अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल में आग की वजह शॉर्ट सर्किट है, जबकि कुछ अधिकारी सिलेंडर में धमाके के बाद आग लगने को वजह बता रहे हैं. हालांकि अभी इस पूरे हादसे की जांच होनी बाकी है. देखें
At least 50 people were killed and over many injured in a fire likely caused by an oxygen tank explosion at a coronavirus hospital in Iraq's southern city of Nassiriya, health officials and police said. As rescuers combed the smoke-charred building in search of more bodies, Prime Minister Mustafa al-Kadhimi held urgent meetings with senior ministers and ordered the suspension and arrest of health and civil defense managers in Nassiriya, his office said in a statement.