भारत ने पाकिस्तान से साफ कह दिया कि, जब तक वो सीमा पार आतंकवाद को नहीं रोकेगा, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी इसलिए आज भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बिलावल भुट्टो के साथ अलग से कोई बातचीत नहीं की. लेकिन तमाम सीमा विवाद के बावजूद एस. जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री के साथ एक अलग से बैठक की और उनके साथ खुशी-खुशी फोटो भी खिंचवाई.
The Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Council of Foreign Ministers’ Meeting which was held in Goa witnessed the severest sparring between India and Pakistan in a long time. S Jaishankar accused the Pakistani foreign minister Bilawal Bhutto Zardari of being a spokesperson of a terror industry' after the meet.