पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का 'हकीकी आजादी मार्च' लाहौर से शुरू हो गया है. यह इस्लामाबाद तक जाएगा. इमरान खान का इस साल यह ऐसा दूसरा मार्च है. इससे पहले उन्होंने मई में भी ऐसा मार्च निकाला था. माना जा रहा है कि मार्च में जनसमर्थन दिखाकर वे पाकिस्तान में जल्द आम चुनाव के लिए प्रशासन पर दबाव डालना चाहते हैं. वहीं इमरान ने भारत की विदेश नीति की तारीफ की है और आईएसआई को खुले तौर पर चेतावनी दी. इमरान ने कहा कि मैं आईएसआई की पोल खोल दूंगा. देखें वीडियो.