दुनिया के सबसे शांतिप्रिय देशों में शामिल जापान से आज मन को अशांत कर देने वाली बेहद दुखद खबर आई. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शिंजो आबे पर ये जानलेवा हमला नारा शहर में किया गया. जहां एक इलेक्शन कैंपेन के दौरान हमलावर ने पीछे से उन्हें दो गोलियां मारीं. काफी खून बह जाने के बाद अस्पताल में उन्हें बचाने की काफी कोशिशें हो रहीं थीं. लेकिन शिंजो आबे में जीवन के कोई संकेत नज़र नहीं आ रहे थे. करीब छह घंटे तक उन्हें बचाने की कोशिश करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि गोली ने शिंजो आबे के दिल में छेद कर दिया था और उनकी गर्दन पर भी गोली लगी थी. 67 साल के शिंजो आबे का हत्यारा मौके से ही गिरफ्तार हुआ है. देखें ये वीडियो.
Late Japanese Prime Minister Shinzo Abe, died after being shot during an election speech. Abe sustained two wounds, believed to be bullet injuries. Watch this video to know more.