जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने बाली गए पीएम मोदी समिट के दूसरे दिन मैंग्रोव फॉरेस्ट पहुंचे. वहां उन्होंने कई दिग्गज ग्लोबल नेताओं से मुलाकात की. आज दुनिया के कई बड़े नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. इसमें सबसे खास है ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से मुलाकात. इसके अलावा मेजबान देश इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो से भी पीएम मोदी बातचीत करेंगे.
Indonesia: PM Narendra Modi arrived at a Mangrove forest in Bali on the second day of 17th G20 Summit 2022 being held in Bali. Watch these exclusive pictures.