गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य अभियान पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि हमास को सत्ता छोड़नी होगी, अन्यथा सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी. अमेरिका के साथ समन्वय की बात कही गई. गाजा के पुनर्निर्माण और फिलिस्तीनियों के अस्थायी विस्थापन पर भी चर्चा हुई. क्षेत्रीय स्थिरता के लिए कट्टरपंथी ताकतों को हटाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया.